कॉफी विद करण सीजन 8 के पहले एपिसोड को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने ग्रेस किया. शो में कपल ने डेटिंग और मैरिड लाइफ पर बात की.
Credit: Instagram
दीपिका ने ओपन रिलेशनशिप पर बोलते हुए कहा- मैं कुछ वक्त के लिए सिंगल रहना चाहती थी क्योंकि मैं मुश्किल रिलेशनशिप्स से निकली थी. एक दौर था जब मैं कमिटमेंट नहीं चाहती थी. बस फन करने का मन था.
तब रणवीर मेरी जिंदगी में आए. मैंने तब तक कमिट नहीं किया था जब तक रणवीर ने मुझे प्रपोज नहीं किया. हमारे बीच इससे पहले कोई कमिटमेंट नहीं थी.
मैं दूसरे लोगों से भी मिलती थी. मैंने जितने लोगों को देखा उनमें से कोई मुझे मजेदार नहीं लगे. मैं दूसरे लोगों से मिलती थी लेकिन मेरे दिमाग में था कि मैं रणवीर के साथ हूं, मैं उसके पास वापस जाने वाली हूं.
करण ने दीपिका से उन दूसरे लोगों के बारे में पूछा. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अब वो लोग याद नहीं. इसके बाद रणवीर का गुस्से वाला रिएक्शन बाहर आता है.
वो दीपिका को कहते हैं- अभी तो तुमने बोला तुम दूसरे लोगों को भी देख रही थी. अब तुमको याद नहीं है. रणवीर गुस्से में कहते हैं- लेकिन मुझे बहुत अच्छे से याद है.
सोशल मीडिया पर रणवीर को पोजेसिव और गुस्से में देखना लोगों ने नोटिस किया है. उनकी ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
एक शख्स ने कहा- आज घर में कलेश होगा. किसी ने करण जौहर को कपल के बीच झगड़ा लगाने के लिए ब्लेम किया. किसी ने इसे पीआर स्ट्रैटिजी बताया.
वैसे कईयों को रणवीर का पत्नी के लिए यूं पोजेसिव होना पसंद आ रहा है. लोगों का कहना है उन्होंने पहली बार रणवीर का ये अवतार देखा है.