बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण को कान्स फेस्टिवल में जलवे बिखरते हुए तो कई बार देखा होगा. अब एक्ट्रेस ऑस्कर अवॉर्ड्स में भी छा गई हैं.
दीपिका पादुकोण एकेडमी अवॉर्ड्स में प्रेजेंटर की भूमिका में दिखीं. ब्लैक वेलवेट गाउन में वे स्टनिंग लगीं.
दीपिका के ऑस्कर लुक से फैंस की नजरें हटी नहीं थीं कि अब उनका ऑस्कर ऑफ्टर पार्टी लुक सामने आया है.
दीपिका ने इस पार्टी में भी लाइमलाइट लूटी. वे पर्पल फैदर आउटफिट, ब्लैक स्टॉकिंग्स-ग्लव्स, हाई हील्स में सुपर ग्लैमरस लगीं.
एक्ट्रेस ने अपने लुक को ग्लोइंग मेकअप, ग्लिटरी ग्रीन आईलाइनर, हाई बन के साथ एलीगेंट बनाया.
दीपिका के इस लुक से फैंस की नजरें नहीं हट रही हैं. फैंस उनकी तारीफों के पुले बांध रहे हैं.
दीपिका के ऑफ्टर पार्टी लुक पर यूजर्स ने फायर और हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं. कोई उन्हें स्टनिंग तो कोई प्रीटी कह रहा है.
दीपिका पादुकोण जो भी पहनती हैं उसमें स्टनिंग ही लगती हैं. उनकी RRR सितारों संग भी फोटो वायरल हैं.
इंडिया में ऑस्कर 2023 में आरआरआर की जीत के बाद दीपिका पादुकोण ही ट्रेंड कर रही हैं.