जिम में सो गईं दीपिका, कटरीना ने खोली पोल
दीपिका पादुकोण एक हेल्दी लाइफस्टाइल मेनटेन करती हैं.
अपने फिगर को बरकरार रखने के लिए जिम में खूब पसीना बहाती हैं.
फिर अभी ऐसा क्या हुआ कि दीपिका पादुकोण जिम जाकर वर्कआउट नहीं बल्कि कुछ अलग करती दिखीं.
दीपिका जिम तो गईं लेकिन वर्कआउट करने वाले एरियल में ही सो गईं.
दीपिका का ये सोने वाला वीडियो कटरीना कैफ ने शूट कर लिया.
दीपिका ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- मैं जिम में बहुत हार्ड वर्क करती हूं. इस बीच कटरीना ने मेरे साथ अच्छा नहीं किया.
इस वीडियो पर वरुण धवन अपनी हंसी नहीं रोक पाए. ईशान खट्टर ने द मम्मी रिटर्न्स कमेंट किया.
दीपिका के इस वीडियो पर फैंस भी हंस हंस के बेहाल हो गए हैं और दोनों की साथ की फोटो मांग रहे हैं.
ये जानकर कि दीपिका और कटरीना साथ में वर्कआउट करते हैं, दोनों को साथ में फिल्म करने की डिमांड पेश कर रहे हैं.