उफ्फ... दीपिका पादुकोण का सेंसुअश लुक देखकर आप भी यहीं कहेंगे.
दीपिका पादुकोण की मोनोकनी में सुपर ग्लैमरस फोटो सामने आई है.
फिल्म पठान के अपकमिंग सॉन्ग बेशर्म रंग से दीपिका की ये पहली झलक है.
दीपिका इस फोटो में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. उनके लुक पर फैंस मर मिट रहे हैं.
दीपिका तस्वीर में समंदर किनारे किलर पोज दे रही हैं. उनकी टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट हो रही है.
इस फिट और टोन्ड फिगर के लिए दीपिका ने फिटनेस पर कड़ी मेहनत भी की है.
न्यूड मेकअप, ट्रेंडी ईयरिंग्स, वैट हेयर्स के साथ दीपिका ने मोनोकनी पहन लुक को किलर बनाया है.
दीपिका के गाने बेशर्म रंग की रिलीज डेट 12 दिसंबर सुबह 11 बजे अनाउंस की गई है.
इस गाने में फैंस को दीपिका के और भी ग्लैमरस लुक्स देखने को मिलेंगे.