मौसी बनेंगी दीपिका की बहन, कौन है जो घर में बच्चे को बिगाड़ेगा? दिया जवाब

12 MARCH 2024

Credit: Instagram

दीपिका पादुकोण शादी के 6 साल बाद पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं. सितंबर में उनकी डिलीवरी होगी.

प्रेग्नेंट हैं दीपिका

एक्ट्रेस की बहन अनीशा मौसी बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. iDiva को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फीलिंग्स शेयर की.

मौनी बनने को लेकर अनीशा ने कहा ये शानदार फीलिंग है. पहली बार वो मौसी बनने जा रही हैं.

अनीशा से पूछा गया घर का कौन सा ऐसा मेंबर है जो आने वाले नन्हे मेहमान को अपने लाड से बिगाड़ेगा?

उन्होंने कहा- ये मुश्किल सवाल है. मैं रणवीर का नाम लेना चाहूंगी. लेकिन मुझे फीलिंग है कि मेरे पेरेंट्स भी बच्चे को बिगाड़ने वाले हैं.

अंत में अनीशा ने माना कि वो भी बहन के बच्चे को अपने प्यार से बिगाड़ सकती हैं. इससे ये साफ होता है दीपिका का बच्चा पूरे परिवार का लाडला होगा.

दीपिका और रणवीर ने 29 फरवरी को फैंस संग प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज शेयर की है. दोनों की शादी 2018 में हुई थी.

वे इंडस्ट्री के पावर कपल हैं. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद कपल अंबानी की पार्टी में शामिल होने जामनगर गया था.

एयरपोर्ट पर पैप्स ने दीपिका-रणवीर को बधाई दी था. जामनगर के सेलिब्रेशन में कपल ने धमाकेदार डांस किया था.