दीपिका पादुकोण भी अब रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बन चुकी हैं. उनकी फिल्म का नया पोस्टर रिवील हुआ है.
Credit: Rohit Shetty/Deepika Padukone Insta
रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिंघम अगेन का नया पोस्टर रिवील किया. जहां दीपिका पादुकोण का दमदार अंदाज दिखा.
हाथ में पिस्तौल थामे, चेहरा की चोट से बहता खून, दीपिका का नया लुक देख फैंस के होश उड़ गए हैं.
पुलिस ऑफिसर की वर्दी पहने हुए दीपिका किलर स्माइल देती दिख रही हैं. उनका अंदाज बेहद अलग है.
वहीं दूसरी तस्वीर में दीपिका ने एक बदमाश को सिर से पकड़ा हुआ है, और मुंह में पिस्तौल तानी हुई है. पीछे वैन में आग लगी हुई है.
लेडी सिंघम बनी दीपिका के इस खतरनाक अंदाज और उनके पुलिस ऑफिसर के लुक पर फैंस मर मिटे हैं.
रोहित ने पोस्टर रिलीज कर कैप्शन दिया - नारी सीता का भी रूप है, और दुर्गा का भी. मिलिए मेरी कॉप यूनिवर्स की सबसे खतरनाक और हिंसक ऑफिसर से, शक्ति शेट्टी, मेरी लेडी सिंघम. दीपिका पादुकोण.
इस पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. यूजर्स ने लिखा- इंतजार नहीं हो रहा. फायर है दीपिका का लुक.
सिंघम अगेन 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी. फिल्म में दीपिका संग अजय देवगन, रणवीर सिंह, करीना कपूर, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी होंगे.