23 MAR 2025
Credit: Instagram
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक फैंस को खूब पसंद आए थे.
फिल्म में शरद केलकर ने दीपिका के बड़े भाई की भूमिका निभाई थी. उन्होंने फिल्म से जुड़ा दीपिका का एक हैरान कर देने वाला किस्सा शेयर किया है.
फिल्मीज्ञान से शरद ने बताया कि दीपिका कितनी हेल्पफुल और मेहनती हैं. उनके पैर में चोट के होने के बावजूद वो उनकी मदद करने को तैयार थीं.
शरद बोले- मुझे ये इंसीडेंस बहुत अच्छे से याद है. मेरे घुटनों की सर्जरी हुई थी. हम लोग गाना शूट कर रहे थे- लहू मुंह लग गया.
उस गाने में गरबा करना था, नीचे बैठकर वो भी. मेरे फिजियो ने बोल दिया था कि आप सर्जरी के बाद ये स्टेप्स नहीं कर सकते हैं.
दीपिका तब डांस कर रही थीं, उनके पैरों में काफी चोट लगी थी और पट्टी बांधकर वो नंगे पैर स्टेप्स कर रही थीं. उन्होंने पूरे 11 दिन तक अपने पैरों में टेप बांधकर शूट किया था.
तो लंच टाइम के दौरान, दीपिका वहीं रुकी रहीं और मुझे सिखाया. वो बोलीं कि तुम कर सकते हो, मैं सिखाऊंगी. मैंने जब बोला कैसे, तो उसने मुझे करके दिखाया और सिखाया.
शरद ने कहा कि तब मैंने भी किसी तरह से मैनेज किया, लेकिन सच में वो बहुत स्वीट हैं. वो इंसीडेंस मैं कभी नहीं भूल सकता.
बता दें, शरद केलकर एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ टैलेंटेड वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं. बाहुबली में प्रभास के किरदार को हिंदी में आवाज शरद ने ही दी थी.