इस साल दीपिका Cannes 2022 में जूरी के तौर पर गईं हैं.
इस दौरान दीपिका आए दिन अपने आउटफिट, लुक्स से सबको हैरान कर रहींं हैं.
बीते दिनों में दीपिका शानदार ड्रेसेस पहनकर कान्स में छा गईं.
कभी रेट्रो लुक में साड़ी, शर्ट तो कभी रेड गाउन पहन दीपिका ने रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा.
अब दीपिका का एक और रेड कार्पेट रेट्रो लुक सामने आया है.
ग्रीन पोलका डॉट्स जंपसूट पहन दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं.
जंपसूट के साथ मैसी बन, व्हाइट हील्स पहन दीपिका ने अपने लुक को कंप्लीट किया है.
दीपिका कान्स फेस्टिवल के अलग-अलग आउटफिट्स पहन तस्वीरें शेयर करती आ रहीं है.
अब फैंस की नजरे उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर टिकी रहती हैं कि कब दीपिका अपना न्यू लुक शेयर करेंगी.