बॉलीवुड और क्रिकेट का पुराना नाता रहा है.
Pic credit: kareenakapoorkhanइस इंडस्ट्री के कई ऐसे स्टार्स हैं, जिनके पिता स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं.
Pic credit: deepikapadukoneअब सचिन तेंदूलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी इस प्रोफेशन में जलवा बिखेरने को तैयार हैं.
Pic credit: saratendulkarसचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता है.
Pic credit: sachintendulkarएक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण 80 के दशक में दुनिया के सबसे प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक रह चुके हैं.
Pic credit: deepikapadukone
प्रकाश पादुकोण ग्लोबल रैंकिंग में भी नंबर वन पर रह चुके हैं.
सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी भी एक बहुत बड़े क्रिकेटर थे.
Pic credit: kareenakapoorkhanमंसूर अली खान पटौदी के नाम भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में कैप्टैन बनने का रिकॉर्ड है.
Pic Credit: aajtak.inएक्टर और बिग बॉस विनर विंदू दारा सिंह भी स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं.
Pic credit: vindusinghविंदू अपने समय के दिग्गज रेसलर दारा सिंह के बेटे हैं.
Pic credit: vindusingh