7 May 2025
Credit: Deepika Padukone
सितंबर 2024 में दीपिका पादुकोण मां बनीं. बेटी को जन्म दिया. दीपिका इस समय मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. पहली बार एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी में आई दिक्कतों के बारे में एक इंटरव्यू में बताया है.
बेटी दुआ पादुकोण के होने के बाद से दीपिका पब्लिक में बहुत कम स्पॉट होती हैं. वो फुल टाइम मदर हैं और बेटी पर पूरी तरह ध्यान देना चाहती हैं.
रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दीपिका ने बेटी की परवरिश या हेल्प के लिए नैनी नहीं रखी है जो कि बाकी सेलेब्स रखते हैं. हाल ही में Marie Claire संग बातचीत में दीपिका ने बताया कि जब उन्होंने बेटी का पहली बार थामा था तो कैसा एक्स्पीरियंस रहा था.
दीपिका ने कहा कि उनकी प्रेग्नेंसी के आखिरी दो महीने यानी आठवां और नवां महीना काफी मुश्किलों में बीता. यहां तक कि डिलीवरी में भी काफी समस्याएं आईं.
दीपिका ने कहा कि तीसरे ट्रायमेस्टर में मेरी बॉडी के हर पार्ट में दर्द था. मेरे लिए बहुत अनकम्फर्टेबल हो रहा था. जबकि मैं तो योगा भी कर रही थी, तब भी.
"मैंने डिसकवर किया कि मेरी बॉडी का हर पार्ट दर्द में है. इतना दर्द था कि कभी मेरे से झेला भी नहीं जाता था. पीछे रीढ़ की हड्डी तक में दर्द था."
बता दें कि दीपिका और रणवीर ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट में बेटी दुआ पादुकोण के इस दुनिया में आने को लेकर पोस्ट शेयर की थी. दोनों पेरेंट्स बनकर बहुत खुश हैं.