8 May 2025
Credit: Deepika Padukone
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बीते साल सितंबर 2024 के महीने में मां बनीं. बेटी दुआ पादुकोण का इस दुनिया में स्वागत किया. दीपिका मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं.
हाल ही में दीपिका ने मैगजीन Marie Claire के लिए फोटोशूट कराया. इसी के साथ इंटरव्यू भी दिया. इस दौरान दीपिका ने बताया कि बच्चा प्लान करने को लेकर रणवीर सिंह ने उनपर कभी दबाव नहीं बनाया.
दीपिका ने रणवीर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि रणवीर ने मुझे कभी बच्चा करने को लेकर फोर्स नहीं किया. शादी के बाद कभी उसकी ओर से बेबी प्लानिंग को लेकर चीजें नहीं आईं.
मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझपर शादी के बाद किसी भी तरह का सोशल प्रेशर किसी की भी ओर से नहीं बनाया गया.
बल्कि रणवीर ने मेरे से हमेशा एक ही बात कही कि दीपिका, ये तुम्हारी बॉडी है. जब भी तुम रेडी होगी, हम फैमिली प्लानिंग को लेकर तभी आगे बढ़ेंगे.
हां, ये दो लोगों के मिलकर लेने वाला निर्णय होता है, लेकिन ये तुम्हारी बॉडी है जो चीजों का सामना करेगी और उस समय से गुजरेगी. इसलिए जब तुम रेडी होगी, हम तभी बच्चा प्लान करेंगे.
बता दें कि दीपिका पादुकोण फुल टाइम मदर हैं. बिना किसी हेल्प या नैनी के वो बेटी दुआ की परवरिश अकेले कर रही हैं. हाल ही में शाहरुख ने कहा था कि दीपिका एक अच्छी मां बनेंगी, उन्हें भरोसा है.