'पठान' रिलीज से पहले दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह संग अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई पर पहुंचीं.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इंगेजमेंट पार्टी में दीपिका पादुकोण ने रेड कलर की साड़ी में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा.
रेड साड़ी में पल्लू लहराते हुए दीपिका ने जैसे ही पार्टी में एंट्री ली, हर किसी की निगाहें उन पर टिक कर रह गईं.
अंबानी फैमिली के फंक्शन के लिए दीपिका ने सिंदूरी ताशी कलेक्शन की साड़ी कैरी की थी, जिसकी कीमत 1 लाख 49 हजार 500 रुपये है.
साड़ी शीर सिल्क ऑर्गेंजा फैब्रिक की थी, जिस पर हाथ की काढ़ाई, डोरी कढ़ाई और हैंड अड्डा वर्क का इस्तेमाल किया गया था.
सिक्विन वर्क वाली शीर साड़ी तोरनी ब्रांड की है, जिसे पहनकर दीपिका सितारों की महफिल में सबसे अलग नजर आईं.
अगर आप सोच रहे हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेज में सबसे महंगा आउटफिट दीपिका ने पहना, तो गलत सोच रहे हैं आप.
असल में अनन्या पांडे का लहंगा दीपिका की साड़ी से भी महंगा था. रॉयल फैमिली की रॉयल पार्टी में अनन्या पांडे ने रितिका मीरचंदानी का डिजाइनर लहंगा पहना था.
अनन्या के लहंगे की कीमत दो लाख 29 हजार रुपये है. रह गए ना हैरान?