दीपिका-रणवीर का वेडिंग वीडियो देख रो पड़े करण जौहर, सिंगल होने का छलका दर्द

26 Oct 2023

Credit: Instagram

साल 2018 में बॉलीवुड के लवबर्ड्स रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इटली के लेक कोमो में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. कपल की एक झलक देखने को फैंस तब बेताब थे.

दीपवीर का वेडिंग वीडियो

Credit: Instagram

शादी होने के बाद कपल ने सोशल मीडिया पर मैरिज फोटोज शेयर की थीं. लेकिन फैंस हमेशा से ही उनकी शादी की और फुटेज या तस्वीरें देखना मैनिफेस्ट करते थे.

अब कॉफी विद करण सीजन 8 में फैंस की ये डिमांड पूरी हो गई है. शादी के 5 साल और 11 साल के रिलेशनशिप के बाद दीपवीर ने फैंस को सरप्राइज किया है.

टॉक शो में दीपिका-रणवीर की शादी का अनसीन वीडियो दिखाया गया. प्यार, सेलिब्रेशन और इमोशन से भरा ये वीडियो देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं.

फैंस ही नहीं टॉक शो के होस्ट करण जौहर भी दीपिका-रणवीर का वेडिंग वीडियो देख भावुक हुए. उनकी आंखों में आंसू थे. करण कपल के गले लगकर रोने लगे.

शो में करण का दर्द छलका. उन्होंने बताया कि वो इस समय सिंगल हैं. वो भी चाहते हैं कि उनकी लाइफ में कोई ऐसा हो जिसके साथ वो ऐसा खूबसूरत बॉन्ड शेयर कर सकें.

अपने दिल का हाल बताते हुए करण इमोशनल भी हुए. डायरेक्टर ने कहा कि उन्हें पार्टनर ना होने की कमी खलती है. तब दीपिका ने करण को हौसला देकर समझाया.

बात करें, दीपवीर के वेडिंग वीडियो की तो, ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है. दीपिका की खूबसूरती पर फैंस फिदा हो रहे हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि शादी के बाद उन्हें कंप्लीट होने की फीलिंग आई.

वेडिंग वीडियो में रणवीर जिस तरह से दीपिका से शादी करने पर गर्व जताते हैं वो देख फैंस खुश हैं. कपल के पेरेंट्स का रिएक्शन भी वीडियो में दिखाया गया है.

शादी के दिन दुल्हन दीपिका की एक झलक देखने के लिए रणवीर सुपर एक्साइटेड थे. उनकी सिंधी और कोंकणी रीति रिवाजों से शादी हुई थी. दोनों हैप्पली मैरिड कपल हैं.