दीपिका-रणवीर ने सनी के बेटे-बहू को दी झप्पी, कपिल की पत्नी संग मचाया 'गदर'

19 जून 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी पूरे बॉलीवुड के लिए यादगार रही. करण ने 18 जून को लेडी लव द्रिशा संग सात फेरे लिए.

 करण-द्रिशा का रिसेप्शन

शादी के बाद रात में करण-द्रिशा की रिसेप्शन पार्टी रखी गई, जिसमें बी-टाउन की कई बड़ी हस्तियों ने शामिल होकर न्यूली मैरिड कपल को बधाइयां दीं. 

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी अपने पति रणवीर सिंह संग करण-द्रिशा के रिसेप्शन में पहुंचीं. दीपिका-रणवीर ने दूल्हा-दुल्हन को गले लगाकर प्यार दिया.  (Video-varindertchawla)

ब्लैक सूट में दीपिका की खूबसूरती देखने लायक थी. वहीं, रणवीर भी व्हाइट सूट में काफी जंच रहे थे. (Video- Viral Bhayani)

दीपिका और रणवीर ने पार्टी में कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ संग खूब मस्ती की.

सोशल मीडिया पर दीपिका-रणवीर के कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. (Video-Viral Bhayani)

एक फोटो में दीपिका-रणवीर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी संग पोज देते नजर आ रहे हैं. फोटो में धर्मेंद्र को भी देखा जा सकता है.

कपिल शर्मा और उनकी पत्नी संग दीपिका-रणवीर को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस कपल पर प्यार लुटा रहे हैं.

फैंस दीपिका और गिन्नी के ट्रेडिशनल लुक की भी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दोनों कितनी प्यारी लग रही हैं. दीपिका-गिन्नी को एक फ्रेम में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.