20 January 2023
सोर्स- योगेन शाह
साड़ी में दीपिका की रणवीर संग ग्रैंड एंट्री, खूबसूरती पर फिदा हुए फैन्स
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई के सेलिब्रेशन में कई सेलेब्स ने शिरकत की.
सोर्स- योगेन शाह
दीपिका पादुकोण, पति रणवीर सिंह के साथ नजर आईं.
सोर्स- योगेन शाह
मैरून कलर पर गोल्डन वर्क वाली साड़ी पहने दीपिका ने रणवीर के साथ ग्रैंड एंट्री मारी.
सोर्स- योगेन शाह
इसके साथ दीपिका ने व्हाइट पर्ल और एम्रेल्ड चोकर नेकपीस कैरी किया.
सोर्स- योगेन शाह
बालों को बन में बांधकर, हैवी ईयररिंग्स से लुक को कम्प्लीट किया.
सोर्स- योगेन शाह
वहीं, रणवीर सिंह ने ब्लैक वेलवेट सिल्वर वर्क वाला लॉन्ग कोट पहना.
सोर्स- योगेन शाह
इसके साथ एक्टर ने स्ट्रेट पैंट्स और ब्लैक शूज कैरी किए.
सोर्स- योगेन शाह
दीपिका के चेहरे की स्माइल देखकर ऐसा लगा, मानों किसी अप्सरा ने एंट्री मारी हो.
सोर्स- योगेन शाह
दीपिका और रणवीर तो अनंत और राधिका को बधाई देने पहुंच गए हैं, अब आप भी उन्हें बधाई दे दीजिए.
सोर्स- योगेन शाह
ये भी देखें
कान्स में आलिया का जलवा, शिमरी ड्रेस में दिए पोज, पर क्यों हो रही दूसरी प्रेग्नेंसी की चर्चा?
शर्टलेस हुए बादशाह, खूब घटा लिया वजन, ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स बोले- ओजेम्पिक का कमाल
मैच के बीच विराट कोहली के हेलमेट पर लगी बॉल, घबराईं अनुष्का शर्मा, कैमरे में कैद हुआ रिएक्शन
दूसरी बीवी के प्यार में यूट्यूबर, पहली पत्नी को दिया दर्द, हुआ हंगामा!