जब गोद में बैठीं दीपिका, देखकर एक्टर को लगा झटका, बोले- ये कब शुरू हुआ?

14 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के पावर कपल हैं. दोनों ने 6 साल की डेटिंग के बाद साल 2018 में इटली में इंटीमेट वेडिंग की थी. 

जब सेट पर रोमांटिक हुए दीपिका-रणवीर 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणवीर और दीपिका की नजदीकियां साल 2013 में आई फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं.

'गोलियों की रासलीला राम-लीला' में रणवीर और दीपिका के साथ काम करने वाले एक्टर Gulshan Devaiah ने उनकी लव स्टोरी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 

गुलशन ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे फिल्म के सेट पर दीपिका को रणवीर की गोद में बैठा देखकर वो लोग दंग रह गए थे. 

गुलशन ने कहा- फर्स्ट शेड्यूल में तो हमने दोनों के बीच कुछ नहीं देखा था. लेकिन सेकेंड शेड्यूल जब उदयपुर में लगा, तो वहां पर नोटिस किया, अरे गोदी में बैठी है. ये कब हो गया?

हमें लगा- हमने तो नोटिस ही नहीं किया था गुरू. ये कब हो गया. पहले तो नहीं दिखा. आकर अपना काम करके चली जाती थीं.

बता दें कि राम-लीला फिल्म से ही रणवीर और दीपिका ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. इस फिल्म में सुप्रिया पाठक, शरद केलकर, ऋचा चड्ढा और गुलशन देवैया जैसे कलाकार नजर आए थे.

राम-लीला के बाद दीपिका और रणवीर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' में भी नजर आए थे.

दीपिका और रणवीर की बात करें तो दोनों एक दूसरे से बेपनाह प्यार करते हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को कपल गोल्स देती है.