दीपिका-रणवीर का 'सपनों का आशियाना', 4 मंजिला इमारत बनकर तैयार, 100 करोड़ कीमत

17 Apr 2025

Credit: Deepika Padukone

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सातवें आसमान पर हैं. बेटी दुआ पादुकोण के आने के बाद इनकी जिंदगी में खुशियां ही खुशियां आ गई हैं. 

दीपिका-रणवीर का घर

मुंबई में दोनों ने लग्जरी अपार्टमेंट तैयार करवा लिया है. सोशल मीडिया पर लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ये 4 मंजिला इमारत लगभग बनकर तैयार हो चुकी है. 

ऐसी खबरें हैं सी-फेसिंग अपार्टमेंट में दोनों बेटी दुआ के साथ जल्द ही शिफ्ट हो जाएंगे. ये मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड में स्थित है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका और रणवीर का ये घर 100 करोड़ की कीमत में तैयार हुआ है. शाहरुख और सलमान दोनों ही इनके पड़ोसी होंगे. 

शाहरुख का 'मन्नत' और सलमान खान का गैलेक्सी अपार्टमेंट इसी एरिया में है. हालांकि, शाहरुख कुछ समय के लिए पाली हिल में शिफ्ट हुए हैं. 

दरअसल, 'मन्नत' में अभी काम चल रहा है, जिसकी वजह से पूरा खान परिवार पाली हिल के एक घर में शिफ्ट हुआ है. कुछ समय सभी यहीं रहेंगे.

दीपिका-रणवीर ने बिल्डिंग के टॉप के 4 फ्लोर खरीदे हैं. एक फ्लोर की कीमत 22 करोड़ बताई जा रही है. प्लस टेरेस भी इसमें शामिल है.