29 FEB 2023
Credit: Instagram
बॉलीवुड वर्ल्ड में एक और खुशी ने दस्तक दी है. रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी अनाउंस कर हर किसी को चौंका दिया है.
हालांकि इसकी प्लानिंग रणवीर ने पहले से ही की हुई थी. दीपिका से शादी के बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने इसका जिक्र भी किया था.
रणवीर ने बताया कि उन्हें वो जब पिता बनना चाहेंगे तो उन्हें अपने बच्चे में कैसी क्वालिटी चाहिए होगी. साथ ही बताया था कि एक्टर को बेटा चाहिए या बेटी.
रणवीर ने ब्लश करते हुए कहा था- जैसा कि आप लोग जानते हैं मेरी शादी हो गई है. और अब 2-3 साल में बच्चे भी होंगे.
भाईसाब आपकी भाभी इतनी क्यूट बेबी थी ना. मैं तो रोज उसकी बेबी फोटोज देखता हूं. कहता हूं एक ऐसी मुझे देदे बस मेरी लाइफ सेट हो जाए.
रणवीर-दीपिका की शादी को पांच साल हो चुके हैं. कपल अब अपनी मैरिड लाइफ में एक नन्हे मेहमान का स्वागत करने के लिए बिल्कुल तैयार है.
कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें बच्चे के सामान के बीचोबीच क्यूट डिजाइन में लिखा था, सितंबर 2024 दीपिका और रणवीर.
इस पोस्ट के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने दो हाथ जोड़ने वाली इमोजी और नजर न लगने वाला इमोटीकॉन भी शेयर की है.
दीपिका-रणवीर को इस गुड न्यूज के बॉलीवुड वर्ल्ड से खूब बधाईयां मिल रही हैं. वहीं फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.