इंडस्ट्री में आउटसाइडर होकर दीपिका ने सहीं मुश्किलें, टॉप पर होकर भी हैं अकेली?

1 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. भारत के फेमस बैडमिंटन खिलाड़ी रहे प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका के लिए इंडस्ट्री में पहचान बनाना आसान काम नहीं था.

दीपिका ने कही ये बात

दीपिका पादुकोण, बॉलीवुड में बतौर आउटसाइडर आई थीं. हाल ही में हुए वेव समिट 2025 में उन्होंने अपनी जर्नी और इनसाइडर-आउटसाइडर डिबेट पर अपनी रिएक्शन दिया.

दीपिका ने कहा, 'इन सब टर्म्स का इस्तेमाल अब कुछ वक्त से हमने करना शुरू किया है, इनसाइडर-आउटसाइडर. जब मैं इंडस्ट्री में आई थी तो मेरे लिए ये एकदम अलग दुनिया थी.'

'मैं 16-17 साल की लड़की थी, जो बैंगलुरु से आई थी और फराह खान से मिली. उन्होंने मुझसे कहा कि एक बार शाहरुख से मिल लो.'

'शाहरुख उन दिनों फिल्म चक दे की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में कर रहे थे. मैं तब एक मॉडल हुआ करती थी और उन्होंने मेरा काम देखा गया.'

'तो फराह ने कहा कि जब ये वापस आ जाएंगे तो उनसे मुलाकात होगी. और बस यही हुआ था. मुझे कभी नहीं लगा कि मैं बाहर से आई लड़की हूं. मुझे दृढ़ निश्चय, मेहनत करने की इच्छा थी और वो चीजें मेरे कंट्रोल में थीं.'

दीपिका से उनके इन्ट्रोवर्ट होने और टॉप पर अकेले होने को लेकर भी सवाल किया गया. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं खुद को टॉप पर अकेला सोचती हूं.'

'लेकिन मैं ये जरूर कह सकती हूं कि मैं जब बड़ी हो रही थी तब मुझे दोस्त बनाने दिक्कत होती थी. मैं काफी शर्मीली और इन्ट्रोवर्ट रही हूं. मैं लोगों के बीच अजीब महसूस करती हूं.'

'मेरे पेरेंट्स मुझसे जमीन से जोड़े हुए हैं. मेरे दोस्त बने थे स्कूल में और आज भी वो मेरे साथ हैं. तो हां, मैं ऐसी हूं. लोनली एट द टॉप मैं नहीं कह सकती.'

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो दीपिका पादुकोण को पिछली बार फिल्म 'सिंघम 3' में देखा गया था. उनके साथ पति रणवीर सिंह, एक्टर अक्षय कुमार और अजय देवगन समेत अन्य थे.