दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह टॉक शो कॉफी विद करण के पहले गेस्ट बने थे. शो में रणवीर ने खुलासा किया कि 2015 में उन्होंने सीक्रेट एंगेजमेंट कर ली थी.
Credit: Instagram
कपल का ये खुलासा करना था कि इंटरनेट पर दीपिका का एक वीडियो वायरल होने लगा. इसमें एक्ट्रेस हॉलीवुड स्टार विन डीजल संग फ्लर्ट कर रही हैं.
इतना ही नहीं पहले से एंगेज्ड दीपिका इंटरव्यू में बता रही हैं कि वो विन डीजल के साथ बच्चे करना चाहती हैं. दीपिका का 2017 का ये वीडियो देख फैंस शॉक्ड हो रहे हैं.
वीडियो Ellen DeGeneres Show का है. वायरल क्लिप में ऐलन एक्ट्रेस को उनकी विन संग कोजी फोटो दिखाकर पूछती हैं, क्या उन दोनों का रोमांस चल रहा है?
जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था- बिना धुएं के आग नहीं होती, लेकिन ये सब मेरे दिमाग में है. मैं दिमाग में सोचती हूं इसके बारे में...
ऐसा कुछ मुझे लगता है हम (दीपिका-विन डीजल) साथ हैं, हमारी साथ में दमदार केमिस्ट्री है. हम साथ रहते हैं और हमारे अद्भुत बच्चे हैं. लेकिन ये सब मेरे दिमाग में है.
दीपिका का ये पुराना वीडियो फैंस को हैरान कर रहा है. उनका कहना है कैसे रणवीर संग सगाई के 2 साल बाद दीपिका ये बयान दे सकती हैं.
यूजर्स दीपिका को ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि दीपिका ने ये सब मजाक में कहा था, लेकिन लोगों ने एक्ट्रेस के बयान को काफी सीरियसली ले लिया है.
दीपिका और विन ने फिल्म xXx Return of Xander Cage में साथ काम किया था. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी.