7 July 2025
Credit: @JioStudios
बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह की नई फिल्म 'धुरंधर' का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है. रणवीर सिंह के बर्थडे पर मेकर्स ने बड़ा सरप्राइज देते हुए फिल्म की झलक शेयर की. Credit: @JioStudios
टीजर में रणवीर सिंह का दमदार एक्शन और ट्रांसफॉर्मेशन देखन को मिला. दिनभर सोशल मीडिया और फैंस के बीच उनकी ही चर्चा होती रही. Photo Credit: @JioStudios
आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, सुहाना खान, और अयान मुखर्जी जैसे बड़े सेलिब्रिटीज ने 'धुरंधर' के टीजर को लाइक किया. Photo: X/ @NishantADHolic_
लेकिन इस बीच एक बात सभी के मन में खटक रही है. वो ये कि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तरफ से कोई रिएक्शन देखने को नहीं मिला. Photo: instagram/ @Deepikapadukone
बता दें कि दीपिका और रणवीर सिंह इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो तो कर रहे हैं लेकिन दीपिका ने रणवीर सिंह के बर्थडे पर न तो कोई पोस्ट किया और ना ही फिल्म धुरंधर के टीजर पर रिएक्शन दिया.
अब ये दोनों ही चीजें फैंस के मन में सवाल पैदा कर रही हैं कि रणवीर के लिए इतना खास दिन होने पर उनकी पत्नी दीपिका का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. आखिर दोनों के बीच चल क्या रहा है?
वहीं बीते दिनों दीपिका के 8 घंटे शिफ्ट वाली डिमांड पर इंडस्ट्री से लगभग हर किसी का सपोर्ट मिला था. लेकिन रणवीर सिंह ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. अब दीपिका की चुप्पी पर सभी की नजर हैं.
हालांकि अब जब तक दीपिका या फिर रणवीर सिंह का इसपर कोई रिएक्शन नहीं आता तब तक उनके रिश्ते पर कुछ कहना ठीक नहीं होगा. लेकिन फैंस के बीच सवाल उठने लगे हैं.
बता दें कि रणवीर के अलावा फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल के भी फर्स्ट लुक रिलीज किए गए हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज होगी. (Photo Credit: @JioStudios)