ससुरालवालों संग दीपिका ने देखी 'कल्कि 2898 AD', पत्नी के फैन हुए रणवीर, किया रिव्यू

3 July 2024

Credit: Insta/Yogen Shah

फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रखा है. सभी कलाकारों की एक्टिंग की तारीफ हो रही है.

रणवीर ने किया 'कल्कि' का रिव्यू

बीती रात रणवीर ने अपनी लेडीलव दीपिका संग ये फिल्म देखी. कपल मूवी डेट पर गया था.

रणवीर की मां और बहन ने भी उन्हें जॉइन किया था. फिल्म देखकर आने के बाद सबके चेहरे पर मुस्कान थी.

रणवीर ऑल ब्लैक आउटफिट, ब्लैक सनग्लासेज और कैप में हैंडसम लगे. वहीं दीपिका कैजुअल आउटफिट में नजर आईं.

एक्ट्रेस ने लूज व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू डेनिम और ब्लैक कोट कैरी किया है. दीपिका का ये कूल लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

क्योंकि दीपिका ने लूज आउटफिट कैरी किया है, इसलिए उनका बेबी बंप फ्लॉन्ट नहीं हुआ. एक्ट्रेस की डिंपल स्माइल पर फैंस दिल हार रहे हैं.

रणवीर ने फिल्म देखने के बाद तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने मूवी को इंडियन सिनेमा का सबसे बेस्ट बताया है.

डायरेक्टर नाग अश्विन और उनकी टीम को बधाई दी. प्रभास, कमल हासन, अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को सराहा.

पत्नी की तारीफ में लिखा- आपने हर मोमेंट को शालीनता और गरिमा के साथ ऊंचा उठाया है. ऐसी पावर, ऐसी कविता... आप अतुलनीय हैं. आई लव यू.