2 May 2025
Credit: Instagram
दीपिका पादुकोण ने सितंबर 2024 में बेबी गर्ल दुआ को जन्म दिया था. मां बनने के बाद एक्ट्रेस की लाइफ पूरी तरह बदल चुकी है.
दीपिका ने गुरुवार को मुंबई में WAVES 2025 इवेंट में शिरकत की. यहां एक्ट्रेस ने मदरहुड को लेकर बात की.
उनका कहना है वो अभी भी अपनी इस नई लाइफ को नेविगेट कर रही हैं. दीपिका ने कहा- मैं मातृत्व को अपनाने के बाद इस नए जीवन को खोज रही हूं.
जिस पल आपका बच्चा होता है, आप किसी और इंसान की जिम्मेदारी उठा लेते हो. खासतौर पर जिस तरह से मैंने अपना जीवन जिया है. वो हमेशा मेरे इर्द-गिर्द ही घूमता रहा है.
जैसे घर छोड़ना, मेरी महत्वाकांक्षा, मेरा करियर और सब कुछ मेरे ही जीवन के बारे में था. वो सब जो मैं अपने लिए चाहती थी.
लेकिन अब अचानक से आप किसी और के लिए चीजें करने लगते हो. वो इंसान हर चीज के लिए सिर्फ आप पर ही डिपेंडेंट है.
''मैं हमेशा से मां बनना चाहती थी. इस जर्नी का हर मोमेंट एंजॉय कर रही हूं. लेकिन अब ये समझने की कोशिश कर रही हूं कि मदरहुड के बाद मेरी ये नई जिंदगी कैसी होगी.''
''वो (बच्चा) अब आपसे पहले आता है. मुझे नहीं लगता मैंने इसका जवाब अभी तक ढूंढा है.'' मालूम हो, एक्ट्रेस ने बेटी की देखभाल करने के लिए फिलहाल काम से ब्रेक लिया हुआ है.