'जवान' दिन-ब-दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है. 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड 700 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है.
'जवान' की सक्सेस देखते हुए 15 सितंबर को इसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी, जहां शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने अपनी केमिस्ट्री से स्टेज पर रंग जमा दिया.
सबसे पहले किंग खान ने 'जवान' में छोटे मगर पावरफुल रोल निभाने के लिए दीपिका का शुक्रिया अदा किया. इसके बाद दोनों ने फिल्म के 'चलेया' गाने पर डांस किया.
दीपिका-शाहरुख को साथ में डांस करता देख इवेंट में मौजूद ऑडियंस खुशी से गदगद दिखी.
इसके बाद दीपिका ने किंग खान को गालों पर प्यारी सी Kiss देकर उन पर प्यार लुटाया.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख संग तस्वीर भी शेयर की है, जिसे देखकर रणवीर सिंह कमेंट किए बिना नहीं रह पाए.
फोटोज पर रणवीर ने कमेंट करते हुए लिखा- इश्क में दिल बना है. इश्क में दिल फना है. हो हो....
रणवीर ने तो अपने दिल की बात बता दी. आप दीपिका-शाहरुख की केमिस्ट्री पर कुछ कहना चाहेंगे क्या?