6 जुलाई 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं. सितंबर के महीने में एक्ट्रेस अपने पहले बच्चे को जन्म देने वली हैं. ऐसे में वो अपनी हेल्थ का भी खूब ध्यान रख रही हैं.
हाल ही में दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपनी योग करते हुए एक फोटो शेयर की थी. इसमें वो विपरीत करणी आसन करती नजर आईं.
एक्ट्रेस ने बताया था कि ये योगासन प्रेग्नेंसी के दौरान आपके स्ट्रेस और पैरों की सूजन को कम करने के लिए अच्छा होगा. साथ ही कमर के दर्द में भी इससे राहत मिलती है.
दीपिका पादुकोण पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जिन्होंने प्रेग्नेंसी फेज में योग किया हो. उनसे पहले अनुष्का शर्मा भी ऐसा कर चुकी हैं. उन्होंने हेड स्टैंड करते हुए अपनी फोटो शेयर की थी.
करीना कपूर ने तैमूर के जन्म से पहले एक ब्रैंड के लिए फोटोशूट करवाया था. इसके साथ उन्होंने बताया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान वो अपने और अपने होने वाले बच्चे की हेल्थ का ध्यान योग करके रख रही हैं.
करीना की तरह उनकी ननद और एक्ट्रेस सोहा अली खान ने भी अपनी बेटी इनाया के जन्म से पहले प्रेग्नेंसी के दौरान योग किया था. सोहा ने इसकी फोटो भी शेयर की थी.
एक्ट्रेस नेहा धूपिया दो बच्चों की मां हैं. अपनी प्रेग्नेंसी में हेल्दी बने रहने के लिए उन्होंने भी योग का सहारा लिया था. इससे जुड़े वीडियो भी एक्ट्रेस ने शेयर किए थे.
टीवी की गोरी मेम कही जाने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने भी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान योग किया था. सौम्या अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखती हैं.