24 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दीपिका ने नहीं थामा रणवीर का हाथ, कैसी नाराजगी? फैंस बोले- गड़बड़ है कुछ!

रणवीर-दीपिका एक दूसरे से खफा?

बॉलीवुड के दुलारे कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों को साथ इवेंट में देखा गया, जिसके बाद यूजर्स ये कयास लगा रहे हैं.

दोनों गुरुवार शाम इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स नाम के इवेंट में पहुंचे थे. यहां दोनों एक दूसरे से खफा-खफा नजर आए.

कपल के साथ दीपिका के पिता और पूर्व टेनिस खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण भी थे.  यहां सभी ने  साथ में पोज किया.

 इवेंट में रणवीर और दीपिका साथ पहुंचे थे. कार से रणवीर पहले बाहर निकले और फिर उन्होंने दीपिका को अपना हाथ दिया. लेकिन एक्ट्रेस ने उनका हाथ नहीं पकड़ा.

दीपिका ने पति का हाथ थामने के बजाए अपनी साड़ी को पकड़ लिया था. ये देखकर फैंस को बड़ा झटका लगा और कयास लगाए जाने लगे कि दोनों के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा.

एक यूजर ने लिखा, 'दीपिका गुस्से में है, उसने हाथ नहीं पकड़ा.' दूसरे ने लिखा, 'उनकी बॉडी लैंग्वेज बदल गई.' एक और ने लिखा, दोस्तों कुछ तो गड़बड़ है.'

वहीं कपल के फैंस उन्हें डिफेंड करने में लगे हैं. एक फैन ने लिखा, 'वो अपनी साड़ी संभालने की कोशिश कर रही हैं यार.' कुछ का कहना है कि कपल हाथ पकड़े तो दिक्कत, ना पकड़े तो दिक्कत.

आउटफिट्स की बात करें तो दीपिका ने डिजाइनर सब्यासाची के कलेक्शन की ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी पहनी थी. वहीं रणवीर, रोहित गांधी और राहुल खन्ना के बनाए पैंट-सूट में थे.

रणवीर और दीपिका की शादी साल 2018 में इटली के लेक कोमो में हुई थी. इससे पहले भी दोनों में अनबन की खबरें आ चुकी हैं. हालांकि अफवाहों के बाद हमेशा दोनों साथ में खुश नजर आए हैं.