28 March 2023 सोर्स- योगेन शाह

अमेरिकन सिंगर को किया दीपिका पादुकोण ने इग्नोर, यूजर्स बोले- इतने क्या नखरे?

दीपिका ने किया सिंगर को इग्नोर

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आजकल फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. 

हाल ही में एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. अब दीपिका अपने लुक को लेकर तो ट्रोल हो रही हैं, पर एक और चीज है, जो लोगों ने नोटिस की. 

पहले तो दीपिका को लोग इस बात पर ट्रोल कर रहे थे कि रात के समय उन्होंने काला चश्मा लगाया हुआ है तो उन्हें दिख कैसे रहा है?

अब लोग दीपिका को इसलिए ट्रोल कर रहे हैं, क्योंकि एक्ट्रेस ने इंडिया आए अमेरिकन सिंगर जेसन डेरूला को एयरपोर्ट पर देखते हुए इग्नोर कर दिया.

यूजर्स को दीपिका का यह रवैया अच्छा नहीं लगा. कुछ का कहना है कि एक्ट्रेस में काफी गुरूर आ गया है.

एक यूजर ने लिखा, "अमेरिका के इतने बड़े सिंगर को सामने से इग्नोर करना ठीक नहीं."

दीपिका के लुक की बात करें तो एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस ओवरसाइज लॉन्ग खाकी कोट में नजर आईं.

मैचिंग टी- शर्ट, ग्रीन पायजामा, लुई वुतॉ बैग और व्हाइट स्पोर्ट शूज दीपिका ने कैरी किए हुए थे. 

दीपिका के डबल लेयर कोट में किनारी पर जो नियॉन ऑरेंज कलर था, वह उनके लुक में चार चांद लगा रहा था.