दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है और अब वो एक नए प्रोजेक्ट में दिखने वाले हैं.
दीपिका-रणवीर का नया प्रोजेक्ट
रणवीर ने एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें दीपिका अपने खोए पति को ढूंढ रही हैं. वहीं रणवीर डिटेक्टिव बनकर गुंडों की पिटाई कर रहे हैं.
इस वीडियो में रणवीर और दीपिका के साथ राम चरण और तृषा कृष्णन भी हैं. मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'फैमिली मैन' के चेल्लम सर की झलक भी देखने को मिलती है.
वीडियो के अंत में रणवीर एक शख्स से सीक्रेट का खुलासा करने की बात करते हैं. असल में ये दीपिका और रणवीर के नए विज्ञापन का वीडियो है.
कपल के वीडियो को देख फैंस उत्साहित हो गए हैं. उनका कहना है कि ये एक विज्ञापन नहीं असली प्रोजेक्ट होना चाहिए. स्टार कास्ट को देखकर फैंस बेसब्री से इस प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को पहली बार फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम लीला' में देखा गया था. इसी के सेट पर दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़े.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो रणवीर जल्द ही फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगे. वहीं दीपिका फिल्म 'फाइटर' में काम कर रही हैं.