ऑस्कर 2023 में दीपिका पादुकोण ने पूरी लाइमलाइट लूट ली. इवेंट में दीपिका का ग्लैमरस अवतार दिखा.
दीपिका के लुक की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. हैड टू टो दीपिका स्टनिंग लगीं.
दीपिका ने Louis Vuitton का वेलवेट ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन पहना. इस आउटफिट को उन्होंने डायमंड नेकपीस, रिंग्स और ब्रेसलेट संग टीमअप किया.
मिनिमल मेकअप, विंग्ड आईलाइनर और हेयरबन में दीपिका स्टनिंग लगीं. लेकिन उनके कान के पीछे बने टैटू ने सबका ध्यान खींचा.
दीपिका के कान के पीछे 82°E लिखा था. कई लोग दीपिका का ये टैटू देख कंफ्यूज हुए. तो चलिए आपको बताते हैं ये क्या है.
82°E स्किनकेयर ब्रांड है, जिसकी दीपिका को-फाउंडर हैं. दीपिका ने ऑस्कर के मंच पर अपने स्किनकेयर ब्रांड का भी प्रमोशन किया है.
खैर, दीपिका के लुक में सब कुछ A वन है. उनके इस गॉर्जियस लुक की जितनी तारीफ की जाए कम ही है.
दीपिका करियर में लगातार ऊंचाइयां छू रही हैं. बॉलीवुड में अपना जलवा दिखाने के बाद अब वे इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भी छा गई हैं.
दीपिका पादुकोण को देश का नाम रोशन करते देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.