एक तस्वीर ने खोली अमिताभ-दीपिका दोनों की पोल, लेकिन इरफान को देखकर हो जाएंगे इमोशनल

8 MAY 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जो पीकू फिल्म की शूटिंग के वक्त की है.

दीपिका की थ्रोबैक फोटो

फोटो में दीपिका के साथ अमिताभ बच्चन और दिवंगत एक्टर इरफान खान भी साथ चिल करते दिख रहे हैं. लेकिन एक तरह से ये तस्वीर सभी की पोल खोल रही है.

फोटो के पीछे की असल कहानी दीपिका ने बताई. उन्होंने लिखा- इन्हें (अमिताभ)  बहुत पसंद है सबको ये बताना कि मैं कितना खाती हूं.

साथ ही दीपिका ने इरफान खान को याद करते हुए लिखा- ओह हम तुम्हें आज भी कितना याद करते हैं. 

दीपिका पहले भी बता चुकी हैं अमिताभ उनकी इस बात को नोटिस करते हैं कि वो खाती कितना हैं लेकिन अपना खाना शेयर कभी नहीं करती हैं.

तस्वीर में सेट के पीछे की यही मस्ती झलक रही है. साथ ही फैंस इरफान को देख इमोशनल भी हो रहे हैं. 

इरफान को इस दुनिया को अलविदा कहे भले ही तीन साल बीत चुके हैं, लेकिन फैंस के दिलों में उनकी यादें आज भी ताजा हैं. 

दीपिका की ये थ्रोबैक फोटो फैंस को बेहद पसंद आ रही है. तारीफ कर लिख रहे हैं- तीन फेवरेट एकसाथ. इरफान को देख दिल रो पड़ता है.

पीकू फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक ने खूब पसंद किया था. ये बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.