deepika ranveer 3

8 सितंबर को जन्मीं दीपिका-रणवीर की बेटी, बहुत खास है ये नंबर, जानें कैसे

AT SVG latest 1

9 SEPT

Credit: Social Media

deepika padukone wedding

बॉलीवुड का मोस्ट डैशिंग और ब्यूटीफुल कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अब पेरेंट क्लब में शामिल हो चुका है. कपल के घर नन्ही परी आई है.

क्यों खास है 8 तारीख?

Deepika ranveer wedding

दीपिका ने शादी के 6 साल बाद 8 सितंबर 2024 को बेटी को जन्म दिया. मां बनकर एक्ट्रेस काफी खुश हैं. 

Snapinstaapp 458934397 18472468435011278 6306410288709146164 n 1080 1

दीपिका-रणवीर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी बेटी के जन्म की अनाउंसमेंट की. पेरेंट बनने पर कपल को फैंस और सेलेब्स से खूब प्यार और बधाइयां मिल रही हैं. 

Snapinstaapp 430915739 18436483273011278 5490197400983802551 n 1080

बता दें कि 8 तारीख बहुत ही खास मानी जाती है. ये डेट स्पिरिचुअल और मैटेरियलिस्टिक वर्ल्ड में बैलेंस को दर्शाती है. 

deepikapadukone 458283111 18471290608011278 2461460495140912217 n

8 तारीख को जन्में लोग काफी धार्मिक होते हैं, जो भगवान में गहरा विश्वास रखते हैं.

deepika 5

8 तारीख को पैदा हुए लोग सीरियस नेचर के होने के साथ काफी स्ट्रॉन्ग भी होते हैं. वो जिंदगी के चैलेंजेस को फेस करना जानते हैं. 

deepika ranveer 6

8 तारीख के दिन पैदा होने वाले लोग काफी इंटेलीजेंट और फोकस्ड माने जाते हैं. इस तारीख से जुडे़ लोग बेहतरीन टीचर्स और प्रोफेसर बनते हैं. बिजनेस और फाइनेंशियल सेक्टर में भी ये लोग खूब सक्सेस पाते हैं. 

deepika ranveer 9

दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार 'कल्कि 2898 AD' में दिखी थीं. एक्ट्रेस अब रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी.वहीं, रणवीर की डॉन 3 पाइपलाइन में है.