10 SEPT
Credit: Instagram
दीपिका पादुकोण नई नई पैरेंट क्लब में शामिल हुई हैं. एक्ट्रेस के मां बनने पर परिवार भी बेहद खुश है.
दीपिका ने एक नन्ही सी राजकुमारी को जन्म दिया है. इस गुड न्यूज से फैंस की खुशी भी सातवें आसमान पर है.
इस खुशखबरी के आने के बाद से ही हर कोई दीपिका के बेबी की झलक पाने को बेताब है.
वहीं कई लिटिल एंजेल का नाम सोचने में लगा हुआ है. सोशल मीडिया पर सभी दीपिका-रणवीर की बेटी का नाम पता लगाने में जुटे हुए हैं.
वहीं कई खुद से ही सजेस्ट कर रहे हैं. यूजर्स दीपिका और रणवीर के नाम को जोड़कर कई नाम लिख रहे हैं.
यूजर्स राविका, विरानिका, रुहानी, रादिका, अन्विका, वीरिका, रावि, रिदा जैसे कई यूनिक नाम खोज रहे हैं.
एक एस्ट्रोलॉजर ने बताया कि दीपिका की बेटी ने जिस नक्षत्र में जन्म लिया है, उसके मुताबिक वो लियो यानी सिंह राशि की है. इस लिहाज से नन्ही परी का नाम रखा जाना चाहिए.
अब असल में दीपिका-रणवीर अपनी क्यूट सी बेबी का क्या नाम रखते हैं, ये तो वक्त ही बताएगा. पर तब तक फैंस तो अपनी ओर से नामकरण कर ही देंगे.
बता दें, दीपिका-रणवीर की बेटी का जन्म 8 सितंबर को गणेश चतुर्थी के खास मौके पर हुआ.