फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
6 जनवरी 2023
समंदर की लहरें और सुकून, रणवीर संग दीपिका का सीक्रेट वेकेशन
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं.
दोनों के रोमांस के चर्चे अक्सर होते हैं. अब दीपिका ने एक नया वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में दीपिका को सुकून के पल बिताते देखा जा सकता है.
ये वीडियो कपल के सीक्रेट वेकेशन का है. दोनों दीपिका के जन्मदिन पर घूमने गए थे.
हालांकि पति रणवीर संग दीपिका सेलिब्रेशन के लिए कहां गई थी, इस बात का खुलासा उन्होंने नहीं किया है.
5 जनवरी को दीपिका पादुकोण ने अपना 37वां बर्थडे मनाया था. इससे कुछ दिन पहले कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
वीडियो शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने फैंस को नए साल की बधाई भी दी है.
उन्होंने कहा कि 2022 उनके लिए सुकून भरा रहा है. आगे भी वो आज में जीने की कोशिश करेंगी.
Heading 2
साथ ही उन्होंने फैंस को जन्मदिन की बधाई और दुआएं देने के लिए शुक्रिया कहा.
Heading 2
ये भी देखें
'कपिल शर्मा से काम मांगा था भीख नहीं, बोलीं बॉबी', कॉमेडियन पर लगाए आरोप
भक्ति में लीन फराह खान ने की गंगा आरती, रामदेव से हुई मुलाकात, देखें तस्वीरें
6 बच्चों का पापा बनेगा यूट्यूबर? दूसरी पत्नी भी देगी गुडन्यूज, पायल बोलीं- दर्जन बच्चे चाहिए
महाकुंभ से वायरल हुईं तान्या कमाती हैं करोड़ों, गरीब लड़के को बनाएंगी दूल्हा, बोलीं- नियति...