फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
6 जनवरी 2023
समंदर की लहरें और सुकून, रणवीर संग दीपिका का सीक्रेट वेकेशन
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं.
दोनों के रोमांस के चर्चे अक्सर होते हैं. अब दीपिका ने एक नया वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में दीपिका को सुकून के पल बिताते देखा जा सकता है.
ये वीडियो कपल के सीक्रेट वेकेशन का है. दोनों दीपिका के जन्मदिन पर घूमने गए थे.
हालांकि पति रणवीर संग दीपिका सेलिब्रेशन के लिए कहां गई थी, इस बात का खुलासा उन्होंने नहीं किया है.
5 जनवरी को दीपिका पादुकोण ने अपना 37वां बर्थडे मनाया था. इससे कुछ दिन पहले कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
वीडियो शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने फैंस को नए साल की बधाई भी दी है.
उन्होंने कहा कि 2022 उनके लिए सुकून भरा रहा है. आगे भी वो आज में जीने की कोशिश करेंगी.
Heading 2
साथ ही उन्होंने फैंस को जन्मदिन की बधाई और दुआएं देने के लिए शुक्रिया कहा.
Heading 2
ये भी देखें
कान्स से लौटीं ऐश्वर्या, बेटी आराध्या का थामा हाथ, ऑल ब्लैक लुक में छाईं बच्चन परिवार की बहू
पोस्टपार्टम डिप्रेशन में एक्ट्रेस, जुड़वां बच्चों को दिया था जन्म, बोली- कुछ दिन तो...
'ये है मोहब्बतें' फेम रूही ने की 12वीं पास, स्कोर किए 91% मार्क्स, बोलीं- एक्टिंग करियर में ब्रेक...
'आंखें फटी रह गईं', जब कान्स में ऐश्वर्या को देख बोले थे अभिषेक, देखकर फैंस हुए इम्प्रेस