बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में पीवी सिंधु संग नजर आईं.
दीपिका ने सोशल मीडिया पर पीवी सिंधु संग बैडमिंटन खेलते हुए की फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं.
दीपिका ने कैप्शन में लिखा, "मेरी जिंदगी का एक रेगुलर दिन. पीवी सिंधु के साथ कैलोरी बर्न कर रही हूं."
दीपिका का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. फोटोज देखकर फैंस बोल रहे हैं- बायोपिक बनने वाली है क्या?
दीपिका ने काले रंग का टैंक टॉप और ब्लैक ट्रैक पैंट पहना हुआ है. वहीं, पीवी सिंधु ने लाल रंग का टैंक टॉप और डार्क पैंट पहना है.
इससे पहले भी दीपिका, रणवीर और पीवी सिंधु डिनर पर स्पॉट हुए थे.
हाल ही में पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीता है.
पीवी सिंधु पहली भारतीय महिला हैं, जिन्होंने अकेले दो ओलंपिक मेडल अपने नाम किए हैं.
दीपिका पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं और वे भी नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...