सोशल मीडिया के दौर में हर रोज कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. इन दिनों इंटरनेट पर दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो ईशा अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन का है, जिसमें दीपिका रेड कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. वहीं ऐश्वर्या ने क्रीम कलर का गाउन पहना हुआ है.
दीपिका हाथ में ड्रिंक लेकर फंक्शन एंजॉय कर रही होती हैं. तभी ऐश्वर्या उन्हें खींचकर डांस फ्लोर पर लाती हैं और दोनों एक्ट्रेस पंजाबी गाने पर डांस करने लगती हैं.
एक तरफ जहां अकसर बॉलीवुड में एक्ट्रेसेज की कैट फाइट की बात होती रहती है. वहीं दूसरी ओर दीपिका-ऐश्वर्या का डांस वीडियो उनकी दोस्ती की गवाही दे रहा है.
बॉलीवुड की दो खूबसूरत एक्ट्रेसेज को साथ डांस करते हुए देखकर इनके फैंस का दिल गदगद हो चुका है.
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, जब पंजाबी म्यूजिक बजता है तो हर कोई डांस करने पर मजबूर हो जाता है.
वहीं दूसरे ने लिखा, हाय इनकी दोस्ती को किसी की नजर ना लगे. ये दोनों साथ में कितनी अच्छी लग रही है.
कई फैंस ऐश्वर्या और दीपिका के डांस वीडियो पर हार्ट और फायर इमोजी बनाकर उन्हें प्यार दिखा रहे हैं.