08 June 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने फैंस को एक शानदार न्यूज दी. उन्होंने अनाउंस किया कि वो डायरेक्टर एटली और तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म का हिस्सा होंगी.
मेकर्स ने इसका एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने दीपिका के किरदार और फिल्म की कहानी का हिंट दिया. एटली जिस तरह अपनी फिल्म को बना रहे हैं वो देखने के बाद हर कोई इसके लिए एक्साइटेड नजर आया.
एटली की फिल्म में दीपिका की एंट्री से फैंस बेहद खुश हैं. मगर साथ ही वो डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा से भी खफा हैं जिन्होंने एक्ट्रेस को अपनी प्रभास स्टारर फिल्म 'स्पिरिट' से बाहर निकाल दिया था.
दीपिका की नई फिल्म अनाउंसमेंट के बाद एक्ट्रेस के फैंस संदीप रेड्डी वांगा को ट्रोल करने से पीछे नहीं हटे. उन्होंने डायरेक्टर के लिए झूठा और ना-समझ जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया.
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने लिखा, 'हां, तो 8 घंटे काम या तेलुगू में डबिंग या प्रॉफिट शेयरिंग वाली बातें कभी थी ही नहीं. सबकुछ झूठ था? अंदाजा लगाइए कि कौन इस पूरे मामले में सबसे बड़ा झूठा है.'
वहीं दूसरे यूजर ने डायरेक्टर के लिए लिखा, 'दीपिका सालों से एक टॉप एक्ट्रेस रही हैं. उन्हें कोई संदीप रेड्डी वांगा घर नहीं बैठा सकता है.' संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका को बाहर करने के बाद तृप्ति डिमरी को अपनी फिल्म में कास्ट किया.
हालांकि वो इसके बाद भी नहीं रुके. उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें वो दीपिका का नाम लिए बिना कई ऐसी बातें लिख गए जिससे एक्ट्रेस के फैंस नाराज हो गए. मगर दीपिका ने अभी तक इस मामले पर कुछ रिएक्शन नहीं दिया है.
बता दें, दीपिका के स्पिरिट से बाहर होने के कई कारण सामने आए थे जिसमें से 8 घंटे शिफ्ट, तेलुगू में डबिंग और प्रॉफिट शेयरिंग जैसी बातें सामने आई. ऐसा कहा गया कि इस सबसे तंग आकर डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म से बाहर किया.