मंगलवार को देशभर में धूमधाम से गणेश चतुर्थी का त्योहार सेलिब्रेट किया गया. अंबानी परिवार के घर भगवान गणेश के आगमन पर पूजा रखी गई, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की.
दीपिका-श्रद्धा के बीच अनबन
खास मौके पर दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह के साथ भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचीं, जहां उन्हें रश्मिका मंदाना से मिलते हुए देखा गया.
दीपिका, रणवीर, रश्मिका के अलावा इस पार्टी में श्रद्धा कपूर को भी स्पॉट किया गया. एक ओर जहां दीपिका-रश्मिका के बीच अच्छा बॉन्ड दिखा. वहीं दूसरी ओर दीपिका, श्रद्धा के बीच नाराजगी.
पार्टी में दीपिका, रश्मिका से तो मिली, लेकिन उन्होंने श्रद्धा को इग्नोर कर दिया. सितारों से सजी महफिल में यूं दोनों एक्ट्रेसेस का एक-दूसरे को इग्नोर करना इनके फैंस को थोड़ा हैरान कर गया.
गणेश उत्सव की फोटोज सामने आने के बाद हर कोई यही सोच रहा है कि दीपिका और श्रद्धा ने एक-दूसरे को इग्नोर क्यों किया, क्या वजह हो सकती है जो दोनों ने एक-दूसरे से हैलो तक करना ठीक नहीं समझा.
दोनों एक्ट्रेसेस ने एक-दूसरे से बातचीत क्यों बंद की है. इसका असली कारण तो सिर्फ यही बता सकती हैं. पर दीपिका-श्रद्धा के फैंस तो यही चाहेंगे कि इनके बीच के सारे गिले-शिकवे मिट जाएं.
अंबानी की पार्टी में दीपिका, रश्मिका और श्रद्धा के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, सारा अली खान, नयन तारा, कियारा आडवाणी और अनन्या पांडे जैसी तमाम बॉलीवुड डीवा देसी लुक में महफिल लूटती दिखीं.
गणेश उत्सव की फोटोज ने बॉलीवुड फैंस का मन खुश कर दिया है. इनपुट- भावना