एक्टर दीपक तिजोरी की बेटी को देखा? चर्चा में ग्लैमरस लुक
वेतरन एक्टर दीपक तिजोरी की बेटी समारा तिजोरी इंटरनेट सेंसेशन हैं.
सिजलिंग फोटोज से अक्सर ही समारा फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचती नजर आती हैं.
इस बार समारा ने बैकलेस ड्रेस पहनकर सबके होश उड़ा दिए हैं.
मेसी बन, ब्लैक शेड्स, बिना मेकअप के समारा बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं.
थाई हाई स्लिट पिंक गाउन पीछे से बैकलेस है, जिसे समारा फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
स्टार किड की टोन्ड बॉडी देखकर लगता है कि वह अपनी फिटनेस पर कितना ध्यान देती हैं.
फैन्स समारा की इन फोटोज पर प्यार लुटा रहे हैं.
कोई 'ब्यूटीफुल' लिखकर कॉमेंट कर रहा है तो कोई उनसे उनके टैटू के बारे में पूछ रहा है.
समारा तिजोरी की कमर पर जो टैटू है, उसे वह काफी कम रिवील करती हैं.