शाहरुख खान और दीपा साही की फिल्म 'माया मेमसाब' को 30 साल पूरे हो चुके हैं. फ्रेंच नॉवल 'Madame Bovary' पर आधीरित ये फिल्म 2 जुलाई 1993 में रिलीज हुई थी.
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में दीपा ने शाहरुख खान के साथ पहली बार काम करने और उनके साथ रोमांटिक सीन्स फिल्मानें के बारे में बात की.
दीपा ने बताया कि "शाहरुख बहुत ही एनर्जेटिक और डेडिकेटेड एक्टर हैं. उन्हें एक्टिंग की गहरी समझ है. उनकी पर्सनैलिटी कमाल की है और वो बहुत ही केयरिंग इंसान हैं."
दीपा बताती हैं, "मुझे शाहरुख की सबसे अच्छी बात ये लगती है कि वो दिल से पूरे बच्चे हैं. फिल्म के सेट पर वो हमेशा कंप्यूटर गेम्स खेलते रहते थे."
शाहरुख खान के साथ रोमांस करने के बारे में दीपा ने बताया कि "पहले तो मैं हंसने लगी पर बाद में आपको जो करने को कहा गया है वो करना पड़ता है."
शाहरुख के साथ इंटिमेट सीन देने के बारे में दीपा बताती हैं कि उस समय की फिल्मों से तुलना करें, तो 'माया मेमसाब' का कंटेट काफी बोल्ड था, पर फिल्म बिना किसी कट के सेंसर बोर्ड से पास हो गई थी.
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल तो नहीं हो सकी, पर इसमें दीपा और शाहरुख के ऊपर फिल्माए गए बेडरूम सीन की आज भी चर्चा होती है.
केतन मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म 'माया मेमसाब' में शाहरुख खान, दीपा साही, राज बब्बर और फारुख शेख मुख्य भूमिका में थे.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म 'जवान' में दिखाई देंगे. वहीं दीपा साही कई सालों पहले एक्टिंग छोड़ चुकी हैं.