1 May 2025
Credit: Instagram
देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी आखिरकार अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. सवा 2 साल के बाद उन्होंने अपने पुराने घर को छोड़ा है.
अब वो अपने खुद के घर में शिफ्ट हो गए हैं. उन्होंने नए घर में गृहप्रवेश किया है. इस दौरान पूरी फैमिली साथ दिखी.
व्लॉग में एक्ट्रेस ने नए घर में जाने की जर्नी को दिखाया है. उनके नए घर में अभी भी थोड़ा बहुत कंस्ट्रक्शन चल रहा है.
नए घर में आकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. गुरमीत और देबीना गृहप्रवेश पूजा में बैठे. दोनों एक्साइटेड दिखे.
देबीना ने अपनी घर की लक्ष्मी यानी दोनों बेटियों के साथ घर में एंट्री की. अब उन्हें नए घर की सेटिंग करनी है. जिसमें थोड़ा वक्त लगेगा.
एक्ट्रेस ने बच्चों के लिए सेपरेट कमरा बनवाया है. उन्होंने किड्स रूम की झलक भी दिखाई. इसके लिए वॉलपेपर सलेक्ट किया.
बच्चों के रूम को देबीना ने पेस्टल थीम दिया है. ताकि बच्चों को कंफर्ट फील हो. अभी नए घर को फाइनल टच देना बाकी है.
एक्ट्रेस ने बताया जब पूरा घर सैटल हो जाएगा तब वो फैंस को होम टूर देंगी. व्लॉग में घर की जितनी झलक दिखी है वो ग्रैंड नजर आता है.