24 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दो बच्चों की मां, 39 साल की एक्ट्रेस ने पहनी कट-आउट ड्रेस, फैंस ने बताया सिंड्रेला

देबीना का बोल्ड लुक

टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी ने अपने नए लुक से फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने व्हाइट कलर के हॉल्टर नेक कट आउट गाउन में अपनी फोटोज शेयर की हैं.

इस रिवीलिंग आउट्फिट में देबीना अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि इस आउट्फिट में पोज करते हुए उन्हें बोल्ड एंड ब्यूटीफुल महसूस हो रहा है.

देबीना ने अपनी दूसरी बेटी को तीन महीने पहले जन्म दिया था. उन्होंने अपनी फोटोज शेयर करते हुए लिखा है कि वो अपने अंदर आए बदलावों को अपना रही हैं.

देबीना के इस खूबसूरत गाउन में लो स्लिट भी है. बालों को ट्विस्ट कर बन में बांधे और सर्कल शेप वाले इयररिंगस पहने एक्ट्रेस कातिलाना लग रही हैं. 

 फैंस को देबीना बनर्जी का ये नया लुक काफी पसंद आ रहा है. यूजर्स ने उन्हें सिंड्रेला, अप्सरा और एलिगेंट बता दिया है.

कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें देबीना का नया लुक पसंद नहीं आ रहा है. कुछ का कहना है कि ये ड्रेस बहुत रिवीलिंग है तो कुछ ने कहा है कि देबीना को वजन के हिसाब से कपड़े पहनने चाहिए.

एक्ट्रेस देबीना बनर्जी मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. देबीना और उनके पति गुरमीत चौधरी ने एक साल में दो बेटियों का स्वागत किया है.

15 फरवरी को कपल ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी. दोनों की शादी को 12 साल हो गए हैं.

खबर आई थी कि देबीना तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने साफ कर दिया है कि सिर्फ अफवाह है और झूठ है.