12 April 2023 PC: Instagram

देबिना के करियर पर लगा फुल स्टॉप? बोलीं - दो बच्चों की मां हूं...

देबिना के करियर पर लगा ब्रेक

एक्ट्रेस देबिना बनर्जी प्रेजेंट में अपने दो बच्चों के साथ समय बिताने का भरपूर मजा ले रही हैं. फिलहाल, उन्हें काम पर वापस जाने की भी कोई जल्दी नहीं है.

Pic Credit: Getty Images

ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि उनके बच्चे अभी इतने छोटे हैं और वो पूरी तरह से उन पर निर्भर हैं. बल्कि इसलिए कि वो उनके साथ टाइम स्पेंड करना चाहती हैं. 

Pic Credit: Getty Images

एक्ट्रेस ने कहा- ये उनका वक्त है. मुझे उन दोनों के इन सबसे इम्पोर्टेन्ट टाइम में, उनके साथ इन पलों में रहने और जीने की ज्यादा इच्छा है. 

Pic Credit: Getty Images

देबिना ने कहा- वैसे मैं कुछ महीनों में काम शुरू करूंगी, लेकिन ना भी हो तो मुझे कोई जल्दी नहीं है. इस वक्त मैं मेरे अंदर इतनी एनर्जी फील नहीं कर पा रही हूं. 

Pic Credit: Getty Images

'मेरी छोटी बेटी दिविशा को अब भी मैं ही फीड कराती हूं. मुझे उसके साथ रहना है. जब वो कुछ सॉलिड खाना शुरू करेगी, तब ही मेरा बाहर वक्त बिताना हो पाएगा.'

Pic Credit: Getty Images

देबिना का मानना है कि बच्चों के साथ बढ़ते हुए समय बिताना बहुत ही जरूरी है. बोलीं- बच्चे मेरे बिना सोते तक नहीं हैं. ये फीलिंग एक तरफा नहीं है. 

Pic Credit: Getty Images

एक्ट्रेस ने आगे कहा- हाल ही में एक शाम का कार्यक्रम था, और हम बहुत देर से घर आए, और पता चला कि उनमें से एक बेटी बिल्कुल नहीं सोई.

Pic Credit: Getty Images

'इससे पता चलता है, कि उसे ये आदत आपकी वजह से लगी है. मैं भी उससे उतनी ही जुड़ी हुई हूं. मैं भी लगातार सोच रही हूं, कि वो क्या कर रहे हैं या क्या खा रहे हैं.' 

Pic Credit: Getty Images

देबिना ने कहा- मैं भी उनके साथ रहना चाहती हूं और उनके साथ समय बिताना चाहती हूं. मॉम गिल्ट गलत नहीं है. ये सच में होता, और बहुत बुरा फील होता है. 

Pic Credit: Getty Images