18 AUG 2025
Photo: Screengrab
गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी टीवी टाउन के मोस्ट फेमस कपल हैं. दोनों जब भी साथ आते हैं फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं.
Photo: Instagram @guruchoudhary
कपल को इन दिनों शो पति पत्नी और पंगा में देखा जा रहा है. यहां वो एक दूसरे पर जितना प्यार बरसाते हैं, उतना ही खिंचाई भी करते हैं.
Photo: Instagram @guruchoudhary
शो में देबीना को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. मालूम पड़ा है कि गुरमीत के रोमांटिक सीन्स की शूटिंग के दौरान देबीना पूरी नजर रखती हैं.
Photo: Instagram @guruchoudhary
फिल्म खामोशियां के टाइटल ट्रैक में उन्हें हीरोइन संग रोमांटिक होते देखा गया था. गाने में रोमांटिक सीन्स की भरमार थी.
Photo: Instagram @colorstv
शो पर गुरमीत ने बताया कि वो जॉर्जिया में फिल्म का रोमांटिक गाना शूट कर रहे थे. तभी उन्हें पता चला कि स्पॉटबॉय के हाथ में जो फोन था, उसमें देबीना की फोटो लगी थी.
Photo: Screengrab
मैंने उससे बाद में पूछा कि तुमने ऐसे क्यों किया? जवाब में उसने कहा- मुझे लगा आप सीन के दौरान मैडम को याद रखना, भूल मत जाना.
Photo: Screengrab
तभी पति को टोकते हुए देबीना ने उनके सामने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा- गुरु तुम ये भूल गए हो कि वो वीडियो कॉल था, मेरा फोटो नहीं था.
Photo: Screengrab
मैं तुम्हारे सॉन्ग शूट के दौरान वहां पर लाइव थी. कैमरे के सामने देबीना का खुलासा सुनकर सेट पर मौजूद सभी लोग चौंक जाते हैं.
Photo: Screengrab