12 June 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी ने सीरियल 'रामायण' में सीता का रोल प्ले किया था. उनके पति गुरमीत चौधरी राम बने थे.
दोनों टीवी टाउन के ट्रेंडिंग कपल हैं. सेट पर प्यार हुआ और शादी की.उनकी 2 खूबसूरत बेटियां हैं.
मां बनने के बाद देबीना ने एक्टिंग करियर से ब्रेक ले रखा है. वो अपना सारा समय फैमिली को देती हैं.
क्योंकि देबीना यूट्यूबर और इंफ्लूएंसर भी हैं. इसलिए फ्री वक्त निकालकर वो अपनी कंटेंट क्रिएट करती हैं.
दो बच्चों के साथ ये सब मैनेज करना उनके लिए मुश्किल रहता है. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर अपनी जर्नी को दिखाया है.
देबीना 'हीरामंडी' के गाने पर रील बना रही हैं. उन्होंने रियलिटी और बिहाइंड द सीन की झलक को दिखाया है.
रील के बीच में उनकी दोनों बेटियां उन्हें डिस्टर्ब करती हैं. एक्ट्रेस से उनका सामान छीन लेती हैं. कैमरा के सामने दोनों शरारत करने लगती हैं.
काम के बीच बच्चों की इन क्यूट शरारतों को देबीना ने दिखाते हुए लिखा- अगर आपको लगता है दो बच्चों के साथ कंटेंट बनाना आसान है तो देखिए क्या होता है.
कैमरा पर सब कुछ अच्छा दिखता है लेकिन ये बिहाइंड द कैमरा की सच्चाई है. बच्चों के नखरों, रुकावटों, हंगामे को मैनेज करना पड़ता है.
ये चैलेजिंग है लेकिन इसमें भी अलग मजा है. अपने बच्चों को आसपास देख अच्छा लगता है. फर्क नहीं पड़ता कितना भी हंगामा क्यों ना हो.
''उनकी हंसी और मौजूदगी हर मोमेंट को स्पेशल बना देती है.'' वीडियो देखने के बाद देबीना की क्यूट बेटियों पर फैंस ने प्यार लुटाया है.