बन रहा 'सपनों का महल', एक्ट्रेस ने दिखाई झलक, कुछ दिन में परिवार संग होंगी शिफ्ट

16 Apr 2025

Credit: Debina Bonnerjee

टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी, सपनों का आशियाना तैयार कर रहे हैं. एक घर से दूसरे घर में शिफ्ट होने वाले हैं. 

देबीना ने दिखाई घर की झलक

देबीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने घर के अंदर की झलक दिखाई है. उन्होंने दिखाया है आखिर ये कितना तैयार हो चुका है.

देबीना, साइट पर अपनी दोनों बेटियों के साथ गई थीं. छोटी सी रील बनाकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की. देखा जा सकता है कि किचन लगभग तैयार हो चुकी है.

इसके अलावा बाथरूम भी रेडी है. कॉमन एरिया में बड़े से शीशे लगाए हैं, जिसमें देबीना सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. दोनों बेटियां दीवार पर पेंट करती दिख रही हैं.

देबीना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- भाग-दौड़ और शोर-शराबे के बीच मेरा प्यार बनकर तैयार हो रहा है. जल्द ही हम शिफ्ट करेंगे.

देबीना ने अपने व्लॉग में बताया था कि पुराना वाला घर थोड़ा छोटा पड़ रहा था, जिसके बाद उन्होंने और गुरमीत ने मिलकर बड़ा घर लिया और उसे वो मिलकर बनवा रहे हैं.

जब बेटी लिएना पैदा हुई थी तब गुरमीत और देबीना ने गृहप्रवेश किया था. उस समय वो घर ठीक लगता था, लेकिन अब जगह थोड़ी बड़ी चाहिए, जिसकी वजह से कपल जल्द नए घर में शिफ्ट करेगा.