10 AUG 2025
Photo: Instagram @debinabon
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी टीवी टाउन के मोस्ट पावरफुल कपल हैं. इन दिनों दोनों रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' में दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram @debinabon
शो में देबिना और गुरमीत ने बताया कि वो दोनों एक दूसरे से तीन बार शादी रचा चुके हैं और हर एक शादी की अपनी एक कहानी है.
Photo: Instagram @debinabon
शो में गुरमीत और देबिना ने बताया कि उनकी पहली शादी एक छोटे से मंदिर में काफी जल्दबाजी में हुई थी. शादी में सिर्फ 3 दोस्त और 5 पंडित ही शामिल हुए थे. इनके अलावा शादी में न कोई मेहमान था, न परिवार और न ही रिश्तेदार.
Photo: Instagram @debinabon
शादी के कुछ सालों बाद देबिना और गुरमीत ने पूरे रीति-रिवाजों से साथ एक दूसरे संग दोबारा से ग्रैंड वेडिंग की. दूसरी शादी में कपल ने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों को भी इनवाइट किया था.
Photo: Instagram @debinabon
गुरमीत संग अपने रिश्ते पर देबिना बोलीं-मैंने गुरमीत को मेनिफेस्ट किया है. जब हमने पहली बार शादी की थी, तब मैं सिर्फ 19 साल की थी. हमने चंद दोस्त, 5 पंडित की मौजूदगी में एक छोटे से मंदिर में शादी कर ली थी.
Photo: Instagram @debinabon
'हमारी शादी के बारे में हमारे परिवार को भी नहीं पता था. हमने जब दूसरी बार परिवार की मौजूदगी में ग्रैंड वेडिंग की थी, तो लगा कि जिंदगी ने हमें दूसरी बार खुद को सेलिब्रेट करने का मौका दिया है.'
Photo: Instagram @debinabon
'अपने परिवार और दोस्तों के सामने गुरमीत को वरमाला पहनाते हुए मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था. हर शादी हमारा एक अलग वर्जन थी और हमारे लिए काफी स्पेशल थी.'
Photo: Instagram @debinabon
देबिना संग अपनी शादी पर गुरमीत बोले- जब देबिना ने कॉल पर पहली बार मुझसे पूछा था कि क्या मैं उनसे शादी करूंगा? तो मैंने पलक तक नहीं झपकाई थी.
Photo: Instagram @debinabon
'मैं उस वक्त बाइक पर था. मैंने बाइक मोड़ी फिर मंगलसूत्र खरीदा, कुछ पंडित ढूंढे और फिर हमने शादी कर ली. कोई कैमरा, कोई प्रेशर नहीं था, सिर्फ प्यार था.'
Photo: Instagram @debinabon
'लेकिन दूसरी शादी में मुझे देबिना को वो सेलिब्रेशन देने का मौका मिला, जो वो डिजर्व करती हैं. मैंने उनकी मांग में सिंदूर भरा, मंगलसूत्र पहनाया. परिवार और दोस्तों को जश्न में डांस करते हुए देखा. अभिनव भी शादी में आए थे.'
Photo: Instagram @debinabon
गुरमीत और देबिना ने बताया कि वो एक दूसरे संग तीन बार शादी रचा चुके हैं. दोनों का रिश्ता सालों बाद भी अटूट है. कपल अब दो बेटियों का पेरेंट बन चुका है.
Photo: Instagram @debinabon