TV की मशहूर एक्ट्रेस, पति-बच्चों संग नए घर में किया गृहप्रवेश, दिखाई बेडरूम की झलक

14 August 2025

Photo: Youtube @Debinna Decodes

टीवी के 'राम-सीता' देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने अपने नए घर में गृहप्रवेश कर लिया है. दोनों बेटियों के साथ वो लोग नए घर में ही रह रहे हैं. 

देबीना ने दिखाया बेडरूम

Photo: Youtube @Debinna Decodes

देबीना, अपने फैन्स से काफी इंट्रैक्ट करती रहती हैं. इस बार उन्होंने अपने नए व्लॉग में बेडरूम की झलक फैन्स को दिखाई है. साथ ही ड्रॉइंग रूम के बारे में भी डिटेल्स बताई हैं. 

Photo: Youtube @Debinna Decodes

देबीना और गुरमीत का रूम एक लंबे पैसेज से होकर गुजरता है. रूम पूरी तरह व्हाइट थीम पर बेस्ड है, क्योंकि देबीना को व्हाइट इंटीरियर काफी पसंद है. 

Photo: Youtube @Debinna Decodes

बेडरूम में येलो लाइट्स लगी हैं. रूम का ज्यादा वाइब नहीं है, काफी सिम्पल रखा हुआ है. एंट्रेंस पर ही ड्रेसिंग टेबल है, जहां देबीना तैयार होती हैं. 

Photo: Youtube @Debinna Decodes

इसी के साथ ऑफ व्हाइट टेक्शचर्ड वॉल पैनल्स लगाई हुए हैं. ये आपको पूरे घर में लगे नजर आएंगे. मिरर के पास ही व्हाइट चेस्टर है, जिसमें देबीना के सनग्लासेस हैं और एक्स्ट्रा मेकअप रखा हुआ है. 

Photo: Youtube @Debinna Decodes

बेड के पीछे वॉल करवाई है, जिसमें वॉलपेपर लगा है. साथ ही शेंडेलियर लगे हैं, जिसमें येलो लाइट्स लगाई गई हैं. देबीना को बेड का बैक सिम्पल नहीं चाहिए था, इसलिए उन्होंने थोड़ा इंटीरियर करवाया है. 

Photo: Youtube @Debinna Decodes

रूम के अंदर ही वॉर्डरोब्स हैं. साथ ही एक सोफा रखा है, बालकनी से धूप बेडरूम में अंदर आती नजर आ रही है. रूम की फ्लोरिंग वुडन रखी हुई है. 

Photo: Youtube @Debinna Decodes

फैन्स देबीना के इंटीरियर की तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि बिना इंटीरियर की नॉलेज के देबीना ने अपना रूम काफी अच्छी तरह डिजाइन किया है.

Photo: Youtube @Debinna Decodes