सालों की मेहनत रंग लाई, देबीना-गुरमीत ने किया गृहप्रवेश, एक्ट्रेस बोली- मेरा सपना...

29 May 2025

Credit: Debina Bonnerjee

टीवी के 'राम-सीता' की जोड़ी देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने कुछ सालों से नया घर बना रहे थे. देबीना सोशल मीडिया पर घर बनने की झलक भी शेयर करती नजर आ रही थीं.

देबीना-गुरमीत ने किया गृहप्रवेश

घर में अभी कुछ काम बाकी है, लेकिन कपल ने बेटियों के साथ गृहप्रवेश कर लिया है. देबीना ने सोशल मीडिया पर पूजा का एक वीडियो शेयर किया है.

देबीना, सिर पर तांबे का लौटा और फूल रखकर गुरमीत और बड़ी बेटी लिएना का हाथ थामे गृहप्रवेश करती नजर आ रही हैं. 

दोनों ही कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं. देबीना ने सिम्पल सूट पहना है. बेटियों ने फ्रॉक पहनी है और गुरमीत रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे हैं. 

देबीना ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि सालों की मेहनत रंग लाई. मैं कबसे ये सपना देख रही थी जो अब जाकर पूरा हुआ है.

मेरी प्रार्थना भगवान ने सुनी है. न जाने कितनी चीजें मैं डायरी में लिखा करती थी वो भी अपने घर को लेकर. सब पूरी हुई हैं. हां, सपने पूरे होते हैं. 

मैं अब मानने लगी हूं कि आप जो सोचते हो या विचार करते हो, वो पूरा होता है. मुझे नहीं पता कैसे, लेकिन कुछ चीजों करके आप उन्हें पूरा कर सकते हैं.