7 AUG 2025
Photo: Instagram @debinabon
टीवी के मशहूर कपल देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी इन दिनों पति-पत्नी और पंगा शो में नजर आ रहे हैं. कपल ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप के बारे में शॉकिंग खुलासा किया है.
Photo: Instagram @debinabon
स्क्रीन से बातचीत में देबीना-गुरमीत ने बताया कि वो 19-20 साल के थे उन्होंने घरवालों से छुपकर शादी कर ली थी. वो घर से भाग गए थे, हालांकि अब उन्हें पछतावा होता है.
Photo: Instagram @debinabon
देबीना बोलीं- हम सच में 'रामायण' के सेट से पहले ही एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे. इसलिए जब हम साथ काम कर रहे थे, तो सब कुछ बहुत अच्छा था.
Photo: Instagram @debinabon
'अक्सर ऐसा होता है कि जब लोग साथ काम करने के बाद अलग-अलग रास्ते ले लेते हैं, तो रिलेशन में दिक्कतें आती हैं, लेकिन हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ. प्यार पहले शुरू हुआ था, फिर हम साथ काम करने लगे.'
Photo: Instagram @debinabon
गुरमीत ने आगे अपनी शादी के शुरुआती संघर्षों के बारे में बताते हुए कहा कि- मैं हमेशा से सोलमेट्स के कॉन्सेप्ट में विश्वास करता हूं. मैं बहुत फिल्मों जैसा इंसान हूं. हमने अपनी शादी भी काफी filmy तरीके से की.
Photo: Instagram @debinabon
'हम घर से भागकर सीक्रेटली शादी कर बैठे. हमारे माता-पिता को पता नहीं चला था. लेकिन मैं सबको साफ कहता हूं कि ऐसा मत करना. हम इसे रेकमेंड नहीं करते. हमारा बहुत नसीब था कि हमारी शादी कामयाब हुई.'
Photo: Instagram @debinabon
गुरमीत बोले कि- अक्सर बहुत लोग इस तरह से प्रभावित होते हैं. अभी कुछ हमारे दोस्तों ने भी ऐसा किया और बाद में चीजें सही नहीं रहीं. हमें खुशी है कि हम दोनों की जोड़ी बनी.
Photo: Instagram @debinabon
'हमने बहुत मेहनत की और जानते थे कि अगर हम छुपकर शादी करते हैं, तो काम करना बहुत जरूरी है ताकि रिश्ता चले. हम हमेशा दोस्त रहे हैं, इसलिए हमारी जोड़ी मजबूत है.'
Photo: Instagram @debinabon
देबिना ने भी उनकी बात पर सहमति जताई और कहा कि- भगवान हमारे पैराशूट थे, हर किसी के पास ऐसा नहीं होता.
Photo: Instagram @debinabon