मशहूर एक्ट्रेस देबिना बनर्जी 2 बेटियों की मां बनने के बाद अब अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर ध्यान दे रही हैं. खुद को पहले की तरह शेप में लाने की लिए देबिना काफी मेहनत कर रही हैं.
हेटर्स पर भड़कीं देबिना
हालांकि, देबिना को लंबे समय से उनके वजन को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट Vlog में बताया कि वो वर्कआउट बिल्कुल भी मिस नहीं कर रही हैं.
एक्ट्रेस बारिश में ही एक्सरसाइज करने निकल पड़ीं. देबिना ने कहा कि बारिश हो या फिर धूप, लेकिन हम वर्कआउट नहीं छोड़ेंगे. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनका वजन कम हो रहा है. इसलिए वो खुद को मोटिवेटेड रखती हैं.
40 साल की देबिना ने अपनी ट्रोलिंग पर भी बात की. उन्होंने हेटर्स की क्लास लगाई. एक्ट्रेस ने कहा कि लोग उन्हें छोटा हाथी, मिनी हाथी कहते हैं. एक्ट्रेस बोलीं- गालियों को आने दो..उससे मुझे मोटिवेशन मिलता है.
देबिना ने कहा कि जब लोग उन्हें ट्रोल करते हैं तो वो खुद से कहती हैं- मेहनत करना मत छोड़ो. जब समाज ताने देता है, तो आप उसे पॉजिटिव लेते हैं और अच्छा बनने के लिए अपना बेस्ट देते हैं.
देबिना ने कहा कि उनके पेट के निचले हिससे पर फैट जमा हो गया है, जिसको कम करना काफी मुश्किल है. लेकिन वो कम करके रहेंगी.
देबिना ने ये भी बताया कि वो फिर से बिकिनी पहनकर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं और बिकिनी बॉडी पाने के लिए वो मेहनत करती रहेंगी.
गुरमीत चौधरी ने भी अपनी पत्नी के मोटिवेशन की तारीफ की. उन्होंने कहा- हम लोग सुबह 4 बजे उठते हैं और 20km ड्राइव करके यहां वर्कआउट के लिए पहुंचते हैं. देबिना के लिए इज्जत बढ़ गई है.
'वो सुबह 4 बजे उठकर यहां वर्कआउट करने आती है. साथ ही फोन पर बच्चों के खाने का भी बताती है. इसके साथ वो शूट भी करती है. वीडियोज बनाती है. देबिना और हर मां को मेरा सलाम है.'
देबीना और गुरमीत की बात करें तो दोनों टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. दोनों दो बेटियों के पेरेंट बन चुके हैं और बच्चों संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.